Latest News

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

हस्पताल में लगी आग से लुधियाना मे अफरा-तफरी का महौल#Public statement




Sep 13,2018 (पंकज गोविंद )

लुधियाना के फिरोजपुर रोड पर मेडीवै​ज़ ​ हॉस्पिटल में अचानक आग लग गई जिससे वहां पर ​​अफरा-तफरी का माहौल बन गया हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने वहां पर मौजूद फायर इंस्ट्रूमेंट की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की मगर तब तक फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी और इसी अफरा-तफरी में वहां पर मौजूद तकरीबन 22 के करीब मरीजों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया जिन्हें आसपास के हॉस्पिटल dmc , cmc और ग्लोबल हार्ट में शिफ्ट कर दिया गया गनीमत ये रही की आग लगने के हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है मौके पर थाना सराभा नगर की पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है कि हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर किस तरीके से आग लगी है और क्या कारण रहे हैं और वही फायर ब्रिगेड अफसर ने बताया कि अब तक कई गाड़ियां लग चुकी है और आग पर काबू पा लिया गया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision