कानपुर 19/सितंबर/2018 (राजेंद्र केसरवानी)
नार्थ सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज संघ (NCRES)के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा शंकर मिश्रा के आहवान पर आज सेंट्रल स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस को रोककर केंद्र सरकार की पेंशन विरोधी नीति समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाएं मंडल अध्यक्ष मान सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मौजूद रहे उन्होंने बताया कि नेशनल पेंशन सिस्टम (एन.पी.एस.)रद्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आगे की रणनीति तय की जाएगी इस दौरान सिराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि सरकारी कर्मचारी अपने जीवन काल में ईमानदारी से कार्य करता है और सेवा समाप्त होने के बाद उसके लिए पेंसन बैसाखी का काम करती है और उसी बैसाखी को सरकार ने हमसे छीन कर अच्छा नहीं किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें