Latest News

रविवार, 30 सितंबर 2018

प्रेम प्रसंग के चलते युवकों ने मिल कर की प्रेमी युवक की हत्या।।Public statement


जीत सिंह के साथ पंकज केसरवानी की रिपोर्ट:
कानपुर के : पनकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते हत्याकांड का मामला सामने आया जिसका प्रेम संबंध आकाश साहू उर्फ़ (मुन्नू)इलाहाबाद की रहने वाली एक लड़की के साथ कुछ वर्षों से चल रहा था सूत्रों की जानकारी से पता चला कि पिछले वर्ष उस लड़की की बात आकाश साहू के मित्र मृतक अक्षय उर्फ (निक्की) से होने लगी और वह उसके और करीब आ गई जो कि यह बात आकाश साहू को नागवार गुजरी और अक्षय को मारने की धमकी देते हुए अपने पड़ोसी अजीत कुमार उर्फ मुन्ना गुप्ता के साथ षड्यंत्र रच हत्या करने मन बना लिया तभी दिनांक 23,24 9 18 रात्रि मृतक आकाश साहू को नशेबाजी के लिए अनुभव जयसवाल की एक्टिवा स्कूटी से चुपचाप सन्नाटे के समय अपने घर गांधीनगर ले गया जहां पर अजीत उर्फ़  मुन्ना पहले से ही मौजूद था तीनों ने  साथ मिलकर अधिक शराब पी जो कि मारने वाला व्यक्ति आकाश साहू  नींद की गोलियां पीसकर पहले से ही रखे हुई था जो मृतक आकाश साहू के शराब में मिला दी जिससे वह नींद व नशे की हालत में गंभीर रुप से हो गया उसके बाद दोनों ने मिलकर उसके सर पर रॉड से तेजी से प्रहार किया फिर किसी एक कपड़े से उसका गला घोट  कर उसे नग्न अवस्था में कर उसकी लाश को गठरी जैसा बांधकर प्लास्टिक के बोरे में भर दिया और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए स्कूटी से ले जाना चाहा लेकिन खून के लगातार गिरने से घबराकर उसने फिर अपने पड़ोसी tv एक्टर व मॉडलिंग करने वाले अनुभव जयसवाल को उसकी सियाज कार के साथ बुलाकर कार की डिग्गी में लास की बोरी को छुपाकर अरमापुर  के जंगलों में ले जा रहे थे तभी वहां पर गुजरते व्यक्तियों को देखा तो तीनों घबरा कर उन्होंने लाश को  हरबड़ाहट में  पनकी पुल के ऊपर से नहर में धकेल दिया और भाग गए परंतु लाश पानी में ना गिर के बाहर ही पड़ी रही लोगों के द्वारा शव देखे जाने पर पुलिस को सूचना दी जिस पर अज्ञात शव के मिलने पर अर्मापुर पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम की कारवाई के लिए भेज दिया जिन पर मु0अ0स0 126/18 धारा 302 ips के तहत गिरफ्तारी का जेल भेजा गया इस हत्या कांड में बराबर की हिस्सेदारी साजिश में पुलिस ने इन व्यक्तियों को हिरासत में कर बड़ी सफलता हासिल की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision