Latest News

शनिवार, 15 सितंबर 2018

खुरपका -मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन उन्नाव में किया गया |#Public statement



 शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

स्वच्छ्ता में साथ दीजिये बीमारी को मात दीजिये ।।

उन्नाव - मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन का नारा दे कर हिंदुस्तान के नागरिकों से अपील कर के भारत को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने के लिए आग्रह किया था जिसको लोग अमल भी कर रहे है और भारत के प्रत्येक सांसद से एक गांव गोद लेकर एक आदर्श ग्राम की रूप रेखा तैयार करने को कहा था । इन ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए भाजपा अब आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है क्यों की धरातल वाली योजना चाहे वह स्वच्छ भारत अभियान हो या सांसद आदर्श ग्राम योजना हो और ऐसी तमाम योजना को पूरा करना चाहती है इसलिए आज उन्नाव के सांसद आदर्श ग्राम टिकरगढ़ी में पशुपालन विभाग ने खुरपका और मुंहपका कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमे स्वच्छता में साथ दीजिये और बीमारी को मात दीजिये जैसी बातों पर विचार व्यक्त किये गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जिले के सांसद डॉ स्वामी साक्षी महाराज , जिलाधिकारी ,मुख्य विकास अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision