Latest News

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

कानपुर रेलवे स्टेंशन मे जी.आर.पी.की टीम ने चार शातिर वयक्तियों को पकड़ कर की बड़ी सफलता हासिल#Public statement


दिनांक: 10.9.18
 कानपुर सेंट्रल जीआरपी के निर्देश में कानपुर स्टे्शन मे चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर घेरामार कर करीब 22:20 बजे रात्री मे सिटी साइड़ रिजर्वेशन हाल के पीछे अवश्यक बल प्रयोग करके जी आर पी एफ की टीम ने  चार शातिर चोरो को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हासिल की जो कि आए दिन यह शातिर चोर यात्रियो के पर्स मोबाइल व रुपए लूटकर फरार हो जाते थे उन शातिर चोरों को पकड़ने में कानपुर सेंट्रल की जीआरपी टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई जिनके पास से किमती एनड्राइड़ मोबाइल सेट,करीब 80 हजार रूपये बरामद हुए और कुछ औजार समेत पेचकस,कटर,प्लास भी जब्त किए यह शातिर चोर कानपुर सेंट्रल पर इसी तरह चोरी की वारदातों को अंजाम  दिया करते थे जिसके चलते यात्रियों को कभी कभी हादसों का भी शिकार होना पड़ जाता था और भारी नुकसान भी उठाना पड़ता था जो कि अब यह चोर  पुलिस की गिरफ्त में  हैं जिन पर कई धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया  है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision