विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट :
उरई। जनपद के कदौरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बडागांव में गत दिवस पुत्र ने अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद गांव में दहशत थी।. घटना होने के बाद मृतक रामलाल के दूसरे पुत्र मलखान ने कदौरा थाना में अपने भाई जनक सिंह के विरुद्ध मुकदमा अ0सं0207/18 धारा 302 में पंजिकृत कराया था।. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी व एएसपी एस एन तिवारी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीओ कालपी सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कदौरा प्रमोद कुमार को हत्यारोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए। आज प्रभारी निरीक्षक थाना कदौरा प्रमोद कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्यारोपी जनक सिंह को अपने पिता रामलाल व माता कुसमा देवी की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त जनक सिंह की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर जनक सिंह को जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें