Latest News

शुक्रवार, 7 सितंबर 2018

एक ऐसा सांसद जिसके सरकारी बंगले में रहते है सैकड़ो मरीज ।#Public statement

शुभान्कार तिवारी की रिपोर्ट:

नई दिल्ली:-   दिल्ली का वह पॉश इलाका जहाँ पर आप गुजरेंगे तो आप की निगाहें इधर उधर के बंगलो की तरफ पड़ेगी और बंगलो के बाहर लगी नेम प्लेट पर आप वीवीआईपी का नाम पढ़ते नज़र आएंगे बंगले के बाहर खड़ा गनमैन को देखकर आप को लगेगा कि इनके अंदर तो सिर्फ वीवीआईपी ही रहते होंगे यहाँ तक की आप उस बंगले के पास जाने में भी असहज होंगे ।यह बात तो सच है लेकिन हम भारत के एक ऐसे सांसद के बारे में बताना चाह रहे जिसके सरकारी बंगले के अंदर बना है सेवाश्रम उस सांसद का नाम है राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव आप को बताना चाहते है पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से लोक सभा सांसद है और वह दिल्ली के जिस सरकारी बंगले में रहते है उसके अंदर उन्होंने सेवाश्रम बना रखा है जिसमें सैकड़ो की तादात में मरीज वहा रह कर अपना इलाज करवाते है और सेवाश्रम में खाना भी बिलकुल मुफ्त मिलता है सूत्रों की माने तो सांसद खुद वहाँ पर रहने वाले लोगो का हालचाल लेते है गंम्भीर बीमारी से जूझ रहे मरीज का अपॉइंटमेंट दिल्ली के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स में करवाते है जिससे मरीज को सही उपचार मिल सके और रुपयों की कमी होने पर वह खुद अपनी जेब से लाखों रुपये लोगो को देते है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision