Latest News

बुधवार, 5 सितंबर 2018

Sc/st एक्ट में घिरी बीजेपी ।।



आगामी लोकसभा चुनाव में हो सकता है बड़ा नुकसान ।।

Sc/ st एक्ट में बीजेपी बुरी तरह घिर गई है जिसमें बीजेपी के सवर्ण  नेताओ ने भी बगावती स्वर अपना लिए है लेकिन अपनी  बगावत खुल के प्रदर्शित नही कर पा रहे है  इस समय sc/st का विरोध पूरा भारत वर्ष में चल रहा है सूत्रों की माने तो आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में सवर्ण वोटर बीजेपी का खेल बिगाड़ कर सकते है और सही माने तो बीजेपी ने दलित वोटर को लुभाने के लिए इस कानून को पास करवाया है और इस कानून के पास होने बाद बीजेपी की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है विश्वस्त सूत्रों से जानकारी है बीजेपी का हाईकमान को इस बात अंदेशा हो चूका है इसलिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी शीर्ष सवर्ण नेताओ की बैठक कर के उनके विचार जानने की कोशिश की अब देखना होगा इस sc /st बिल पास होने से आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा होगा या नुकसान !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision