Latest News

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

डॉ0 नरेन्द्र सरस्वती विघा निकेतन इण्टर कालेज मे गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार सचान जी ने द्वीप प्रज्वलन व ध्वजारोहण कर कार्यक्रम व शुभारंभ किया#Public statement




*ब्रेकिंग न्यूज कानपुर नगर* 
दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट:
*कानपुर के पुराना शिवली रोड़ पर डॉ0 नरेन्द्र सरस्वती विघा निकेतन इण्टर कालेज मे आज मंगलवार को शिवली रोड़ कल्याणपुर कानपुर में गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि डॉ0देवर्षि शर्मा अवकाश प्राप्त* *विभागाध्यक्ष अंग्रेजी संकाय डी ए वी कालेज कानपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार सचान जी ने द्वीप प्रज्वलन व ध्वजारोहण कर कार्यक्रम व शुभारंभ किया* 
*कार्यक्रम मे आये हुए अन्य मंचासीन बंधुओं द्वारा गाँधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर गाँधी शास्त्री जयन्ती पर मा0 मुख्य अतिथि महोदय जी ने अपने उद्बोधन ने बताया की किस प्रकार महात्मा गाँधी जी अहिंसा के पथ को अपनाते हुए सम्पूर्ण देश मे अंग्रेजो के विरुध एक विगुल बजाया उन्होने देश सेवा उन्होने हेतु अपने परिवार को छोड़ कर अनेक* *आंदोलनों का प्रारम्भ किया और कभी भी हिंसा को नही अपनाया और साथ मे देश के   अनेक महापुरूषो ने अपने सम्पूर्ण जीवन को त्यागा हमारे देश को स्वतन्त्र कराने के लिये अनेक क्रांतिकारियों ने प्राणों का बलिदान दिया फिर भी आज देश की स्थिति मे कोई सुधार नही चारों तरफ भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें फैला कर देश को फिर से परतंत्र बना दिया है आज आवश्कता है देश के ऐसे सबूतों की जो देश को भ्रष्टचारियो से मुक्त करा सके* 
*राजकुमार सचान जी ने बच्चो को गाँधी एवं शास्त्री जयन्ती पर बच्चो को बताया की भविष्य मे आने वाली बाधाओं से भ्रमित आगे बड़े तथा एक ईमानदार व्यक्तितव को निखारते हुए गाँधी जी एवं शास्त्री जी सपनो को साकार करें यही हमारा राष्ट्रीय धर्म है इस कार्यक्रम मे मेहदी* *प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त ब0 नंदनी व नेहा पाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया आये बंधुओं का परिचय विधालय के प्रधानाचार्य श्री वीरेन्द्र बहादुर सिंह जी ने व स्वागत प्रबन्धक मा0 संजय सिंह जी ने किया कार्यक्रम मे अरूरेस मिश्रा जी दिनेश मिश्रा जी मधुमंगल जी रामाशंकर चौहान जी व समस्त अध्यापक अध्यापिका उपस्थित रहे*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision