(पंकज गोविंद) की रिपोर्ट:
लुधियाना :गयासपुरा के पिपल चौक में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक साइकिल रिपेयर की दुकान पर हवा भरने वाला कम्प्रेशर फटने से हवा भर रहे 12 साल के एक बच्चे अमित की मौत हो गई जबकि शॉप मालिक सोनू, उसका भाई विक्की व एक रेहड़ी चालक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया है। मृतक रिपेयर शॉप के साथ ही स्कूटर माकेनिक अनिल का बेटा था, जो की अपने साइकिल में खुद ही हवा भर रहा था। तभी यह हादसा हो गया। मौके पर जोरदार धमाका हुआ और बच्चा और कम्प्रेशर काफी दूर जा गिरे। घटना की सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें