Oct,8-10-2018 (पंकज गोविंद)
डीएमसी पुलिस चौंकी में तैनात हवलदार को चेकिंग दौरान मारी गोली ,2 आरोपी फरार
डीएमसी पुलिस चौंकी में तैनात हवलदार को चेकिंग दौरान मारी गोली ,2 आरोपी फरार
लुधियाना :डीएमसी अस्पताल के पास सोमवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवक ने चौकी के पास ही पंजाब पुलिस के कांस्टेबल को गोली मार दी। कांस्टेबल युवक को बाइक चोर मान कर काबू कर ला रहा था। वारदात को अंजाम देनेके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। गोली चलते ही लोग इधर उधर भागने लगे। आरोपी के फरार होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल कांस्टेबल दविंदर सिंह (30) को इलाज के लिएडीएमसी अस्पताल पहुंचाया। गोली मुलाजिम के झांग पर लगी है। मुलाजिम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, एडीसीपी सुरिंदर लांबा, एसीपी सरताज के सिंह और थाना डिविजन आठ के एसएचओ सब इंस्पेक्टर मोहन लाल पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में कांस्टेबल की शिकायत पर रिशी नगर एक्सटेंशन के रहने वाले रोहित कुब्बा और उसके एक साथी के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालना और आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कुब्बा के साथी को काबू कर लिया है, लेकिन कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार है और उनकी तलाश की जा रही है। कांस्टेबल दविंदर सिंह करीब एक सप्ताह पहले ही डीएमसी अस्पताल में बनी पुलिस चौकी में तैनात हुआ है। उसकी ड्यूटी पार्क के पास लगी हुई थी। इस दौरान पार्क के पास एक काले रंग के पल्सर बाइक के पास रोहित कुब्बा खड़ा हुआ था। जबकि उसका साथी कुछ दूरी पर खड़ा था। बाइक की नंबर प्लेट न आगे थी और न ही पीछे नंबर प्लेट थी। जिस पर दविंदर सिंह को शक हुआ। उसने रोहित को रोक लिया और गाड़ी के बारे में पूछा तो रोहित ने बाइक खुद की बताई। जब दविंदर ने उससे बाइक के कागजात मांगे तो रोहित वहां से भागने लगा। उसका साथी भी वहां से भागने लगा। पुलिस मुलाजिम ने शोर मचाया तो लोगों ने रोहित को काबू कर लिया। इसी दौरान दविंदर ने उसे काबू किया और उसे बाजू से पकड़ कर पास ही में स्थित पुलिस चौकी में लेकर जा रहा था। इसी दौरान रोहित ने अपनी कमर में लगाई देसी कट्टा निकाल और उसे उस पर गोली चला दी। गोली कांस्टेबल दविंदर के झांग पर जा लगी। जिससे वह बुरी तरह से घायल होकर नीचे गिर गया। गोली चलते ही वहां मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान मौका देख कर आरोपी वहां से फरार हो गया। लोगों नेकिसी तरह से इसकी जानकारी पुलिस को दी और घायल मुलाजिम को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। कांस्टेबल दविंदर ने पहले ही मोबाइल पर ले ली थी फोटो जब कांस्टेबल दविंदर ने आरोपी रोहित को रोकने से पहले उसकी फोटो मोबाइल पर ले ली थी। गोली मार कर जब आरोपी फरार हो गया था तो उसने अपने सिर पर बांधा हुआ काला कपड़ा उतार दिया ताकि उसकी पहचान न हो सके। मगर वह सीसीटीवी में कैद हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वहां से आरोपी भागता हुआ नजर आ रहा था। पुलिस ने कांस्टेबल दविंदर के मोबाइल से और सीसीटीवी कैमरे से फोटो निकाल कर तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। क्या कहते है पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह ने बताया कि आरोपी रोहित कुब्बा की फोटो कांस्टेबल के मोबाइल से ही मिल गई थी, जबकि उसके भागते की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी मिली है। आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें