Latest News

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

25 वर्षय युवक ने 4 साल की बच्ची के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया।#Public statement




(पंकज गोविंद) की रिपोर्ट: 


परिवार को देखते ही भागने में रहा असमर्थ लोगो ने दुबारा पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
पुलिस ने मामला दर्ज कर किया सलाखो के पीछे किया बंद

मामला लुधियाना के थाना मेहरवान के अधीन आते गाँव बाजरा मुहल्ला प्रीत विहार में उस समय शर्मशार घटना घटी जब किराये पर रह रहे 25 वर्षय प्रवासी नोजवान ने अपने ही प्रवासी मकान मालिक की लड़की उम्र 4 साल के साथ छत पर अपने कमरे में कपड़े उतार कर छेड़ छाड़ करने लगा जब लड़की के बड़े भाई उम्र 6 साल ने अपनी बहन के कपड़े उतरे देखे तो फौरन  नीचे बैठी अपनी माँ को बताया माँ के शोर मचाने पर आरोपी घर से भाग निकला जिस की सूचना पीड़ित लड़की के पिता को दी गयी पिता ने मुहल्ले  निवासियो के सहयोग से आरोपी को पकड़ कर थाना मेहरवान पुलिस के हवाले कर दिया गया मुहल्ले निवासियों ने दुबारा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की मौके पर पुलिस के  आरोपी को हिरासत में लेकर सलाखो के पीछे डाल दिया आरोपी को कोट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision