Latest News

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

झारखंड से आए मोबाइल चोर-लूट गिरोह के 3 मैंबर गिरफतार, 42 मोबाइल बरामद#Public statement




(पंकज गोविंद) 

लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट ने देरसी दशहरा मेला व दूसरे इलाकों में मोबाइल चोरी व छीनाझपटी की वारदातों को हल करते हुए झारखंड से लुधियाना आए गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस बारे मे पत्रकारों को जानकारी देते हुए एडीसीपी गुरप्रीत ङ्क्षसह सिंकद ने बताया कि पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर जिंदर लाल की अगुवाई तले भट्टियां कट के पास नाकेबंदी की हुई थी, तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और अपनी मोटरसाइकिल पीछे मोड़ कर फरार होने लगे, जिस दौरान उसकी बाइक गिर गयी। और पुलिस ने इन तीनों युवकों को  अपनी गिरफ्त मे कर लिया। इन युवकों में से एक युवक ने हाथ में वजनीदार लिफाफा थामा हुआ था। जब पुलिस ने शक की बिनाह पर इसकी जांच की तो इसमें विभिन्न कंपनियों के 42 मोबाइल बरामद हुए। जिसकी मालकी के बारे में आरोपी शिवजी महंतो, शिव कुमार महंतो व देव कुमार कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस थाना सलीम टाबरी द्वारा जब इनकी गहराई से पूछताछ की गई तो इन्होंने कबूल किया कि वह बीस दिन पूर्व ही झारखंड से लुधियाना आए है तथा यहां पर लाला जी का वेहड़ा, दीप नगर गली नंबर दे नजदीक रेलवे लाइन शेरपुर लुधियाना में किराये पर रहते है। इन्होंने 12-13 दिन पूर्व ही एक बाइक प्लाटिना रखबाग से चोरी किया था। जिस पर वह सवार होकर चोरी व लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। इन्होंने माना किया कि इन्होंने 14 अक्टूबर को देरसी मैदान दहशरा मेले में अलग अलग कंपनियों के मोबाइल चोरी किए। एडीसीपी के अनुसार अब आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर और पूछताछ की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision