Latest News

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

मदरसा छात्र की हत्या मे 4 लोग गिरफ़्तार।#Public statement



पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़

रिपोर्ट:-शावेज़ आलम

गुरुवार को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के बेगमपुर इलाके में कुछ लोगों ने मोहम्मद अज़ीम की हत्या कर दी. अज़ीम एक 8 वर्षीय बच्चा था, जो बेगमपुर स्थित एक मदरसे का छात्र था. नफ़रत के शिकार अज़ीम की हत्या के मामले में पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता नदीम खान के नेतृत्व में यूनाइटेड अगेन्स्ट हेट की एक टीम ने मदरसा का दौरा किया और छात्रों और मदरसा प्रबंधकों से बातचीत की.

उन्होंने नदीम से कहा कि यह घटना गुरुवार को दोपहर के आसपास हुई थी, उस समय मदरसा बंद था. छात्रावास में रहने वाले कुछ छात्र मदरसा के बाहर खेल रहे थे, उसी समय इलाके के कुछ युवाओं ने उन पर हमला किया. इस हमले में कुछ बच्चों को मामूली चोट आई हैं. जबकि अज़ीम, जो बाइक पर से फेंक दिया गया था, उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

दौरे के बाद यूनाईटेड अगेंस्ट हेट के नदीम खान ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये बताया कि

कल मालवीय नगर के बेगमपुर के मदरसे में 7.5 साल के अज़ीम को पीट पीट कर मार दिया गया. कुछ दोस्त कह रहे है कि ये साम्प्रदायिक है, कुछ कह रहे है कि नफरत की घटना हेट क्राइम है. कुछ कह रहे है दिल्ली बड़ा शहर है किसी एक घटना को तूल न दिया जाए

तस्वीर अंदर तक हिला देने वाली है जब छोटे छोटे बच्चे अपने एक साथी के लिए जो अब उनके बीच नही रहा  उसके इंसाफ के लिए कल रात कुरान पढ़ रहे थे . बाकी बच्चो की हालत क्या होगी ये सोचते ही सिहरन हो रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision