Latest News

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

ऑटो लुटेरा गेंग का सरगना साथी सहित गिरफ्तार -​5 आरोपी अभी फरार।#Public statement





( पंकज गोविंद) की रिपोर्ट:
मुंबई से संबंधित आर्टीफिशियल ज्यूलरी के निर्माता से 9.50 लाख रुपए की लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। एडीसीपी सिटी-1 गुरप्रीत सिंह सिकंद ने बताया कि आर्टीफिशियल ज्यूलरी का निर्माण करके उसकी आगे सेल करने वाले मुंबई के व्यापारी इंद्र सिंह एस प्रोहित अपनी माल की कलैक्शन के लिए 26 अक्तूबर को लुधियाना पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने दुकानों से कलैक्शन की ओर से 27 अक्तूबर को उसने रेखी सिनेमा चौक से शेरपुर चौक के लिए आटो लिया था। व्यापारी ने 9.50 लाख रुपए की नकदी वाला बैग अपने पैरों में रखा था। उस वक्त आटो में चालक व दो अन्य लड़के मौजूद थे। कुछ दूरी पर जाकर चार आदमी और आटो में बैठ गए और फिर एक व्यक्ति चालक ने अपने साथ बिठा लिया। आरोपियों ने रास्ते में उसकी नकदी वाला बैग छीनकर व्यापारी को शेरपुर चौक से आटो से धक्के से उतार दिया और नकदी लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी ऐसे ही वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। जिनमें से मुख्य सरगना अरमान व उसके साथी फरियाद को पुलिस ने काबू कर लिया है, अन्य पांचों की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision