Oct 3,2018 (पंकज गोविंद)
पुलिस अधिकारीयो ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इन्कार कर जांच की बात कह पलला झाड़ लिया।
लुधियाना मे लोगो की सुरक्षा को लेकर पुलिस के दावो की उस समय पोल खुल गई जब दो नोसरबाज मोटरसाइकिल सवार लुटेरो ने मोझपुरा बजार मे बिहार से आये व्यपारी की लगभग 57 हजार रुपये की नकदी लूट ली जानकारी के मुताबिक व्यापारी बिहार से लुधियाना होजरी के समान की खरीद करने आया था तो मंगलवार सुभह करीब 10 बजे दो नोसरबाज ने नकली पुलिस वाले बन चैंकिग के नाम पर तलाशी के दोरान लूट की वारदात को अंजाम दिया वही लूट की इस घटना की जानकारी मिलते मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे ले आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है वही पुलिस अधिकारीयो ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इन्कार कर जांच नकली पुलिस वाले बन लूट,व्यपारी की 57 हजार रुपये की नकदी लूट ली यह बात कह पलला झाड़ लिया है वयपारी के साथ लूट की यह कोई पहली घटना नही ब्लकि दो दिन पहले भी मोझपुरा बजार के साथ लगते लकड बजार मे भी इसी तरह दो नोसरबाज मोटर साइकिल सवार लुटेरो ने इसी तरह नकली पुलिस वाले बन चैकिंग के दौरान लूट की वारदात को अंजाम दिया था सो अब इस घटना ने यहा पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिये वही दूसरे राज्य से समान की खरीद करने आने वाले व्यपारीयो मे दहशत का माहौल बना दिया है कि जो पुलिस लोगों को सुरक्षा देने के बडे़ बडे़ दावे करती है इस घटनाओ के बाद पुलिस के दावो पर कैसे भरोसा करे व्यपारी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें