Latest News

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

हरबंश मोहाल के वार्ड 76 में कैसे लग रहा है स्वच्छ भारत मिशन में पलीता ।।



62 चेक की गलियों में नाली में भरा है कूड़ा सफाई कर्मचारी की देखिये कार्यशैली ।

शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

कानपुर :- स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का सपना शायद हकीकत में तब्दील नही हो सकता है ! क्यों की कानपुर नगर के नगर निगम में कार्ययत सफाई कर्मचारी को सफाई में कोई मतलब नही है चाहे हमारे देश का प्रधानमंत्री कितने भी पैगाम दे और सूबे की सरकार कितने भी आदेश जारी कर दे  लेकिन  कानपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को इससे कोई लेना देना नही है आप को बताना चाहते है हरबंश मोहाल वार्ड 76  के 62 चेक की गलियों का हाल इस चेक में कार्ययत सफाई कर्मचारी कल्लू जो कभी अपनी ड्यूटी में नही आता है और उसकी जगह पार्ट टाइम के रूप में कोई अन्य व्यक्ति सफाई कर्मी तैनात है और वह सफाई  के दौरान अपनी मनमर्जी पर उतारू है जो हफ्ते एक बार सिर्फ नालियां साफ़ करता है और इस विषय पर जब श्रेत्रिय जनता सफाई के लिए कहती है तो लड़ाई करने लगता है आप इस वीडियो में देखिये कैसे सफाई कर्मचारी स्वच्छ भारत मिशन में लगा रहा है पलीता ----- नालियों में भरा है  कूड़ा और कर रहा है अनदेखी ।।

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision