कानपूर।घंटाघर चौराहे पर सड़क समेत फुटपाथ तक अवैध कब्जा, पुलिस बनी रहती है मूकदर्शक
कानपुर 29/सितम्बर/2018 पूरे शहर का प्रशासन इस समय जाम की समस्या को लेकर दौड भाग में जुटा हुआ है जिलाधिकारी समेत आलाअधिकारी मीटिंग में इस जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके कारणों को जानने का प्रयास कर रहे है वहीं दूसरी तरफ कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे पर प्रशासन की सहभागिताता से होटल संचालकों ने फुटपाथ समेत आधी सड़क तक कब्जा कर रखा है और यह कारण जाम का भीसण रूप ले लेता है राहगीर अक्सर जाम में फंसे रहते हैं कई बार एंबुलेंस फस जाने से मरीजो की मौत हो चुकी है इन सबके बीच होटल संचालक प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है सबसे खास बात तो यह है कलेक्टर गंज थाना प्रभारी इस अव्यवस्था देख कर भी अनदेखा करते हैं सूत्रों की मानें तो इस मामले में बहुत बड़ा हाथ क्षेत्र सभासदों का भी रहता है सभासदों पास पहुंचता है इसका पैसा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें