Latest News

सोमवार, 8 अक्टूबर 2018

विहिप के आवाहन पर बजरंग दल ने आयोजित की नशा मुक्ति पर गोष्ठी।#




बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:
कालपी (जालौन)८ अक्टूबर
वर्तमान समय मे देश की युवा पीढी मे नशे की लत बहुत अधिक बढ गई है ! जिससे घर के घर बर्बाद हो रहे है ! और बीमारियों के चलते असमय मौत के मुह मे समा रहे है ! गुटका बीढी सिगरेट शराब गॉजा सहित कई खतरानाक नशे व्यक्ति के मस्तिस्क मे कब्जा कर लेते है जिससे उसके सोचने समझने की शक्ति छीड़ हो जाती है और वो किसी काम का नहीं रहता ! 
उक्त बात विश्व हिन्दू परिषद के आवाहन पर बजरंग दल के द्वारा मनाये जा रहे युवा संस्कार सप्ताह के तहत कालपी महाविघालय मे नशामुक्ति पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ! जहॉ  राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित रिटायार्ड अध्यापक छोटे लाल विस्वकर्मा ने कही ! श्री विस्वकर्मा नशा मुक्ति के कार्य को कई सालों से कर रहे है जनपद हमीरपुर बॉदा महोबा जालौन आदि मे जन जाग्रति कर लोगों को नशे से दूर रहने का अभियान चलाते है और नशा छुड़ाने की देशी दवा मुफ्त मे देते है !
गोष्ठी के मुख्य अतिथि नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय महामंत्री संघठन अशोक बाजपेई ने कहा कि नशा तन मन धन तीनों के विनाश की जड़ है ! बीढी सिगरेट पान मसाला गुटखा मे निकोटीन पाया जाता है जो एक विषैला पदार्थ है एक बीड़ी या सिगरेट पीने से पॉच प्रतिशत निकोटीन शरीर मे जाती है जिससे फेफड़ों और मुंह का कैसंर हो जाता है तथा दमा स्वास रोग तथा दिल का दौरा भी पढ सकता है !
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे महाविघालय के प्राचार्य डा. एम सिंह ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति जीवन मे कभी सफल नहीं हो सकता ! नशे से शरीर मे तमाम रोग उत्पन्न हो जाते है और उसका सारा पैसा अस्पतालों मे जाता है वहीं सरकरों को नशे से सबसे अधिक राज्स्व की प्राप्ति होती है ! जो व्यक्ति नशेबाज होता है वो दूध घी फल आदि लेने मे लालच करता है वहीं नशे मे पैसा पानी की तरह बहा देता है ! बड़े शहरों मे युवाओं के साथ ही युवतिया भी नशा करती है ! आज बिहिप और बजरंगदल के द्वारा आयोजित इस कार्यर्कम की मै तहेदिल से सराहना करता हूं ! और यहॉ उपस्थित छात्र छात्राओं से आवाहन करता हूं कि जिन्दगी बहुत अनमोल है  इसे निरोगी रहकर जीना है तो कभी कोई नशा मत करना और दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिऐ प्रेरित करें !
आज की इस गोष्ठी की संचालन विहिप नगर अध्यक्ष राम ऋषि मेहरोत्रा ने किया जिसमे विघालय के एक सैकड़ा छात्र छात्राओं के अतरिक्त विघालय स्टाफ बजरंगदल नगर संयोजक दीपक शर्मा हिन्दू जागरण मंच अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला पूर्व प्राचार्य राम चरन प्रनामी हर्ष विस्नोई,शास्वत मिश्रा, अमित बघेल, हनी कोष्टा, कालीचरन, संजय वर्मा,
आदि उपस्थित रहे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision