शुभांकार तिवारी की रिपोर्ट:
केडीए के पूर्व कर्मचारी ने खोली भ्रष्टाचार की पोल।
कानपुर :- कानपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व कर्मी सुरेश कुमार सैनी ने एक बड़ा खुलासा किया है । पूर्व कर्मी का कहना है कि कानपूर विकास प्राधिकरण में जयश्री भोज के कार्यकाल के दौरान 1 अरब 74 करोड़ का घोटाला हुआ था जब हमने केडिया के पूर्व कर्मी से पूछा की ये घोटाला कब और कैसे हुआ तो पूर्व कर्मी ने खुलकर बताया और कहा कि पनकी गंगा गंज को 1968 में एवार्ड न 42 के दौरान अधिग्रहण किया गया था उस ही समय किसानों को पूरा भुगतान दे दिया गया लेकिन कुछ राशि अनुदान के रूप में किसानों के लिए रखी गयी थी परंतु एडीएम L. A , आवास विकास परिषद् , कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियो की मिलीभगत से सन 2005 में एक किसान से हाई कोर्ट में रिट दाखिल करवाई गई और जानबूझ कर केडीए केस हार गया और पुनः एबार्ड घोषित कर के 21 लाख कुछ रुपये का भुगतान पुनः किया गया जिसमें कानपुर विकास प्राधिकरण के ऐसे अधिकारी है जिनके खिलाफ भी भ्रष्टाचार के आरोप है और आज भी वह लोग कुर्सी में जमे बैठे है और इस घोटाला कराने में शामिल रहे है जिसकी शिकायत सुरेश सैनी ने मुख्यमंत्री से लिखित तौर पर करी लेकिन विभाग के अधिकारी इतने बड़े घोटाले को दबाये बैठे है ।
अब आप खुद ही समझ सकते है की कानपुर का विकास आखिर क्यों नही हो पा रहा है भ्रष्टाचार ख़त्म करने का दावा करने वाली योगी सरकार ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को चिह्नित कर के कब कार्यवाही करेगी ।कानपुर विकास प्राधिकरण में कार्ययत रहे सुरेश सैनी ने कई और भ्रष्ट अधिकारीयो के नाम का खुलासा किया है।आगे की खबर में हम जारी करेंगे वो वीडियो जिसमे केडीए के पूर्व कर्मी ने लिए भ्रष्ट अधिकारीयो के नाम ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें