Latest News

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

खबर शमसान घाट से - सहयोग से बना,सहयोग के लिए,अब खुद माँग रहा हैं,सहयोग की भीख़.. ये समाज-सेवा है या नाम लिखवाने का शौक



प्याऊ खुद मर रहा हैं प्यासा....

कानपुर।(पारस गुप्ता की स्पेशल रिपोर्ट)हम बात कर रहे हैं माथुर वैश्य ऐक्टिविटी सेन्टर, कानपुर के  सौजन्य से भारत विकास परिषद, राम कृष्ण शाखा द्वारा जनता को दिनांक 9-10-2010 में समर्पित भैरव घाट पर बने उस प्याऊ की जो सहयोग कर्ताओं से 8 वर्ष बीत जाने के बाद दुबारा से सहयोग की भीख़ मांगता नज़र आ रहा हैं....

श्मशान-घाट पर प्याऊ की व्यवस्था करना बहुत पुण्य का काम होता हैं पर इस प्याऊ को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि सहयोग कर्ताओं को इस पुण्य का फल भी प्राप्त हो चुका है और उनके पास अब इतनी भी फुर्सत नहीं हैं कि इस प्याऊ का सुचारू रूप से रख-रखाव कर सकें..... 

इस प्याऊ की हालत इतनी बदहाल और जर्जर हो चुकी हैं कि  किसी अन्य प्याऊ से पाइप के द्वारा यह जनता को जल मुहैया करा रहा हैं....

लोगों ने बातचीत के दौरान बताया कि बीते कई वर्षो से इस प्याऊ का यही हाल है आवश्कता अनुसार इस प्याऊ को पाइप के माध्यम से कभी-कभी जीवित कर दिया जाता है.....

कुछ लोगों ने इसकी निन्दा करते हुये कहा कि प्याऊ की खस्ता हालत को सुधारने के लिये प्याऊ को नये सहयोग कर्ताओं की आवश्यकता है जिसके लिए वह लोग बहुत जल्द घाट प्रशासन को प्रार्थना पत्र देगें ताकि प्याऊ का नव  निर्माण नये " सहयोग कर्ता " सूची के साथ किया जा सके ताकि जनता को इसका सही लाभ प्राप्त हो सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision