Latest News

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

कानपुर।आर.टी.ओ.कार्यालय  परिसर में हुआ सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन, ई रिक्शा एसोसिशन के अध्यक्ष का हुआ सम्मान



कानपुर 31/अक्टूबर/2018 आर.टी.ओ. कार्यालय के परिषर में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से जुड़े  प्रश्नों का उत्तर देने वाले आम लोगों को इनाम देकर सम्मानित किया इस दरमियान मंच पर ई- रिक्शा ड्राइवर्स व मालिकान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पटेल जी को श्री सिंह का सम्मान करने के लिए बुलाया गया लेकिन आर.टी.ओ.संजय सिंह ने खुद ही आगे बढ़कर उनको माला पहनाकर सम्मानित किया श्री सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया गया इस दौरान शहर के समस्त डीलरों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान शहर के वभिन्न चौराहों पर चलाया गया था जिसका आज समापन किया गया है उन्होंने बताया कि नवंबर माह में हम लोग शहर के विभिन्न स्कूलों में जन जागरूकता व प्रश्नोत्तरी का आयोजन करेंगे योग्यता के अनुसार उन बच्चों को प्रादेशिक स्तर पर सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम का कुशल संचालन हिंदुस्तान मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य फरीद अहमद ने किया।

यातायात नियमों के प्रति संजीदगी की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अफसरों ने उड़ाई नियम की धज्जियां 

कार्यक्रम में शरीक हुए सी.ओ. ट्रैफिक अभय नारायण राय के चालक जब सी.ओ.ट्रैफिक को जब ले जाने लगे तो उनके चालक  ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी एक संवाददाता ने जब सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा तो आनन-फानन में चालक और बायी तरफ बैठे कॉन्स्टेबल ने सीट बेल्ट लगाई वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम में शरीक होने आई कल्याणपुर विधानसभा की विधायका नीलमा कटियार ने नियमों के प्रति संजीदगी दिखाते हुए मानवता की दुहाई मंच से दी किंतु उनके भी चालक ने उन्हें ले जाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई थी ।

कौन-कौन लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में राकेश सिंह (प्रवर्तन) ए.आर.टी.ओ. आदित्य त्रिपाठी (प्रशासन)ए.आर.टी.ओ. प्रभात पांडेय (प्रवर्तन) पी.के.सिंह, वन्दना यादव,विनोद पटेल, कमलेश बाजपेई आदि लोग  मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision