जालौन महोत्सव को लेकर अपर जिलाधिकारी पी.के सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैठक हुई। बैठक में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, विद्युत विभाग के अलावा नगर पालिका परिषद, जिलापंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, जल निगम, विकास प्राधिकरण सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जालौन महोत्सव आगामी 24 नवम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज उरई के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। यह समिति महोत्सव में होने वाले आय व्यय पर नज़र रखेगी। महोत्सव में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर उनमें विभागीय विकास को दर्शाया जाएगा।. महोत्सव के पहले दिन उद्घाटन के बाद आतिशबाजी, कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन लोक कला पर आधारित कार्यक्रम होंगे। तीसरे दिन स्टार नाइट सहित अन्य कार्यक्रम होंगे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट के साथ विज्ञापन देकर महोत्सव को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहायता करेंगे। जिससे महोत्सव आकर्षक हो सके। सभी अधिकारीगण इसका पालन करेंगे और यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल सूचित करेंगे। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जे पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अल्पना बरतारिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें