Latest News

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान मोटरसाइकिलों की चैकिंग की गई।Public statement



 विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
  उरई:  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के अन्तर्गत सीओ सिटी संतोष कुमार व एआरटीओ धनवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस व अन्य पुलिस बल द्वारा शहीद भगतसिंह चौराहा एवं स्टेशन रोड पर बाइकर्स को चैक किया गया। इस तरह अभियान के प्रथम दिवस मोटरसाइकिलों को रोक कर नम्बर प्लेटों को देख कर उनमें नम्बर लिखाए गए। इसके लिए एक पेन्टर मौजूद रहा जो गाड़ी में नम्बर नहीं लिखे होने पर लिख रहा था। और सभी बाइकर्स को हिदायत दी गई कि आइन्दा हैलमेट तथा गाड़ी के पेपर्स अवश्य गाड़ी के साथ लेकर चलें अन्यथा चालान किया जाएगा। शहीद भगत सिंह चौराहा पर सीओ संतोष कुमार व एआरटीओ धनवीर सिंह मोटरसाइकिलों की चैकिंग के दौरान मुख्य रूप से वहां  मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision