Latest News

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

कानपुर विघा मंदिर महिला महाविघालय स्वरूप नगर मे महिलाओ के स्वास्थ व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षिकाओ ने विघालय मे वैन्डिंग मशीन की व्यवस्था उपलब्ध कराई।।#Public statement



आज दिनांक 3, 4.10.18  
कानपुर : विघा मंदिर महिला महाविघालय स्वरूप नगर मे महिलाओ के स्वास्थ व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षिकाओं ने विघालय मे इनख्हील क्लब ईस्ट के द्वारा वैन्डिंग मशीन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जिसके माध्यम से छात्राएं सैनेटरी पैड प्राप्त कर सकेंगी।वही  विघालय मे मुख्य अतिथि रूप मे उपस्थित प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका शुक्ला ने मासिक धर्म के दौरान होने वाली असुविधाओं और संक्रमण से सुरक्षित बचाओ के लिए इस संबंध में प्रोजैक्टर पर डाक्यूमेंट्री फिल्म के द्वारा छात्राओं को इस बात की उपयोगी जानकारी प्रदान की ,और वहॉ पर उपस्थित सभी शिक्षिकाओं ने छात्राओं कि भ्रांतियो को  दूर करके उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया। वहीं उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या डॉ ममता खरे ने कहा की समाज में स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए यह एक बेहतरीन प्रयास है जो महिलाओं के लिए लाभकारी है और यह भी बताया,स्त्रियों की मासिक-धर्म की प्राकृतिक प्रक्रिया अपने साथ अनेक समस्याएं भी लेकर आती है इन सब से निपटने के लिए आवश्यक है कि जागरुकता बढ़ायी जाये ऐसे मे इस प्रकार की उद्देश्यपरक योजनाओ का स्वागत किया जाना चाहिये इसी बीच भारत सरकार भी इसे स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रोत्साहन कर रही है और वहॉ मौजूद इनख्हील क्लब ईस्ट की अध्यक्षा श्रीमती अनीता गुप्ता ने कहा कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 62 फीसदी लड़कियां व महिलायें भारत मे सेनैेंटरी पैड्स का प्रयोग करती हैं जिससे वह सुरक्षित और स्वच्छ रहे।इस अवसर पर विघालय मे डॉ मनोरमा गुप्ता,डॉ प्रवीण सूद,डॉ अर्चना द्विवेदी,डॉ सुषमा, डॉ सरस्वती राय, श्रीमती अदिति शुक्ला,श्रीमती सुधा तिवारी,श्रीमती रेनू अग्रवाल,श्रीमती मंजू बांगड़,विशेष रूप मे उपस्थित थी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision