उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
उरई ( जालौन) आज माधौगढ व रामपुरा नगर पंचायत मे स्वच्छता पखवाड़े पर आज नगर मे साफ सफाई की गई और स्वच्छता पखवाड़े पर रैली को ई.ओ बृज किशोर सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने रामपुरा में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और नगर में रैली निकाल कर नगर वासियो को जागरुक किया कि नगर को साफ सुथरा रखे और कचरा कूड़ा दान में ही ड़ाले जिससे हमारा नगर स्वच्छ व साफ रहे और गंदगी को दूर भगाये और नगर को बीमारी मुक्त बनाये और नगर साफ रखे तो हम सब बीमारियों से मुक्ति पायेगे इस मौके पर नगर पंचायत कमीॅ व सफाई कमीॅ मौजूद रहे । पुरषोतम तिवारी तेज सिंह अजय दुबे शिव कुमार सिंह नरेन्द्र जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें