Latest News

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की बैठक में आमंत्रित किये गए अशोक कटियार ।।#Public statement




आलू एवं शाकभाजी विभाग की होनी है बैठक ।

शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

फर्रुखाबाद :-  किसान नेता की मेहनत अब रंग लाती हुई दिखाई दे रही है पिछली सरकारों में आलू किसानों की अनदेखी होने के कारण किसान बेहद परेशान और लाचार हो चुका था लेकिन उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद अब किसानों को राहत मिलनी शुरू हो गयी है क्यों की फरुखाबाद जिले से संबंध रखने वाले भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के नेता अशोक कटियार ने आलू किसानों के लिए  सदैव संघर्षशील रहे है और अपने पत्रचार के माध्यम से आलू किसानों की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाते रहे है  जिसके कारण  आगामी 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा गठित आलू विकास समिति की लखनऊ में होने वाली बैठक में बतौर सदस्य के रूप में आमंत्रित किये गए है जिसमे अपनी मांगों को रखकर सरकार को आलू एवं शाकभाजी विभाग को पारदर्शिता  से काम करने के सुझाव देंगे जिससे दलाली और कमीशनखोरी समाप्त हो सके और नए कोल्ड स्टोरेज स्थापित किये जा सके ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision