Latest News

सोमवार, 1 अक्टूबर 2018

डॉ की लापरवाही से बच्चे की मौत का शिकायती पत्र स्वास्थ मंत्री को भेजा।।#Public statement


बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:

कदौरा (जालौन) | कदौरा नगर स्थित सी एच सी में डाक्टर द्वारा की लापरवाही  से  6 वर्षीय बच्चे की मौत 23 अप्रैल  2018 को हो गई थी जिसकी वजह से मृतक बच्चे की माँ मुलिया पत्नी सालिगराम निवासी ग्राम रघुराजपुर,पथरेहठा ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री और मुख्य चिकित्साधिकारी जालौन को लिखित प्रार्थना पत्र दिया| जिसमे बताया गया की सी एच सी में कार्यरत डॉ एस डी चौधरी ने रूपए की मांग की जब प्रार्थिनी ने रूपए देने से इंकार कर  दिया तो डा० ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और कुछ देर में एक इंजेक्सन लगाया जिससे बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और जब हालत बिगड़ने लगी तो डॉ ने बाहर की दवा लाने को लिखा। पैसे के आभाव के चलते प्रार्थिनी दवा नही ला सकी और कुछ देर में बच्चे की तड़प तड़प कर मौत हो गई| बच्चे के दम तोड़ते ही डॉ. अस्पताल से नदारत हो गये। उक्त चिकत्सक की घोर लापरवाही एवं रिश्वत खोरी के कारण प्रार्थिनी के पुत्र की जान चली गई प्रार्थिनी ने बेटे की इलाज के आभाव में मृत्यु  हो जाने के सम्बन्ध में थाना पुलिस और पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया लेकिन अभी तक डॉ के खिलाफ कोई करवाई नही हुई उसके बाद प्राथिनी ने न्यायालय उरई में 156(3) सी० आर० पी० सी०  प्रार्थना पत्र दिया जो विचाराधीन है। डॉ. एस डी चौधरी की लापरवाही से बच्चे की मौत की पीड़ित ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision