Latest News

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

आपका विश्वास-हमारा सम्बल" जन सहयोग गोष्ठी एवं सम्मान समारोह|#Public statement


उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
आज दिनांक 14-10-2018 को थाना रेन्ढर, जालौन में पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी एवं अपर पुलिस अधीक्षक जालौन श्री सुरेन्द्र नाथ तिवारी की उपस्थिति में "आपका विश्वास-हमारा सम्बल" जन सहयोग गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों, पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों, प्रधानाध्यापकों, पत्रकारों, ग्राम प्रहरियों आदि ने हिस्सा लिया।
प्रभारी निरीक्षक के नए कार्यालय कक्ष का उद्घाटन, वृक्षारोपण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने के साथ साथ जन सहयोग की अपील की गई। लोगों को डायल 100, 1090, सिटीजन पोर्टल आदि की जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision