बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:
उरई से : आज माधौगढ़ में बुंदेलखंडइंटर कॉलेज के पास माधौगढ बंगरा रोड पर अंकित फैशन एंड मेंस वियर शोरूम का उद्घाटन पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने किया और कहा की बुंदेलखंड में रोजगार पाने के लिए कहीं बाहर ना जाना जाए इसलिए अपने बुंदेलखंड में युवाओं में इतने जागृत हो रहे है की अपने आप माधौगढ़ में एक दुकान खोलकर अपना भरण पोषण कर सके इसलिएअंकित फैशन एंड मेंस वियर का उद्घाटन हुआ जिसमें सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सत्यपाल कुशवाहा अध्यापक अमर सिंह अशोक गुप्ता राज भदोरिया महेश गुप्ता अंकित गुप्ता बाबू शिवहरे सुबोध गौतम मलखान सिंह जितेंद्र सिंह और तमाम लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें