Latest News

बुधवार, 17 अक्तूबर 2018

डीएम की अध्यक्षता में किसान दिवस संपन्न।।#Public statement





उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.   
                     
उरई। जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में किसान दिवस विकास भवन के सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य विकाश अधिकारी अवधेश बहादुर सिंह के अलावा विद्युत, नलकूप, उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे  उप कृषि निदेशक आर के तिवारी ने किसानों को रबी सीजन के बीज एवं उनमें सब्सिडी (डीबीटी) के विषय में जानकारी दी। जिला उद्यान अधिकारी ने सब्जी मटर के अलावा अन्य औद्यानिक फसल के विषय में जानकारी दी। कृषि रक्षा अधिकारी ने फसलों में कीट एवम अन्य रोगों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाई फसलों में कोई रोग लगने पर ह्वाटस ऐप नंबर 9452257111पर फोटो भेजें उसका तुरंत निदान बताया जाएगा। किसानों द्वारा विद्युत की समस्या बताई गई। जानकारी होने पर जिलाधिकारी ने उसके समाधान के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान बीमा कंपनी बजाज एलाइंस के जिला प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसान दिनेश प्रताप द्वारा लघु डाल नहर विभाग के सहायक अभियंता के न होने की वजह से किसानों को समस्या आ रही है। निदान के लिए जिलाधिकारी को बताया। अन्ना पशुओं की समस्या को दूर करने के लिए सीडीओ अवधेश बहादुर सिंह ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए तहसील स्तर पर किसानों की बैठक करके उसका कोई हल खोजा जाएगा। इस दौरान किसान यूनियन के अध्यक्ष राजबीर सिंह जादौन के अलावा जिले के तमाम किसान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision