Latest News

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2018

कर्ज में डूबे किसान ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या चन्द दिनो बाद करना थी बेटी की शादी।#Public statement


उरई से बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:

गांव में जारी रामलीला के वक्त किसान ने अकेले घर में दिया घटना को अंजाम

बैंक के अलावा सूतखोरो के ब्याज से था परेशान था किसान

बागी डबल मर्डर केस में मृतक महिला का भाई था किसान

बेटी के हाथ पीले होने से पहले हमेशा के लिये आँखों से ओझल हो गए बाबुल

कदौरा/जालौन 17 अक्टूबर । कदौरा क्षेत्र ग्रामीणांचल में आज रात एक किसान ने खुद को घर में कैद कर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी बताते है कि बैंक व् अन्य कर्ज से किसान परेशान था जिसे कुछ दिनों बाद अपनी बेटी के हाथ पीले भी करने थे ।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम भेंडी निवासी किसान सुरेश पुत्र राजाराम ने आज रात घर में खुद को कैद करके फाँसी के फंदे में झूल कर मौत को गले लगा लिया घर पर मृतक की पत्नी ने सुबह उठकर देखा तो लोगो को जानकारी हुई जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिससे पुलिस द्वारा शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर पी एम् के लिए भेजा गया।
वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि किसान कुछ दिनों से कर्ज को लेकर परेशान था जिसका बैंक के अलावा अन्य लोगो का भी कर्ज था साथ ही परिवार में पत्नी प्रभा देवी,दो पुत्र संजय भरत के अलावा पुत्रियों में सुलोचना व् गुड़िया की शादी कर चूका था एव अन्य बेटी गायत्री का विवाह भी दीवाली बाद करना था बड़े परिवार को चलाने वाले किसान की इकलौती जिम्मेदारी व् कर्ज तले दबे किसान कुछ दिनों से परेशान था और सप्तमी की रात गांव के ही दुर्गा मन्दिर में रामलीला आयोजन के वक्त किसान ने खुद को अकेला पाकर फाँसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली बताया गया कि मरने वाला किसान पिछले दिन बागी में डबल मर्डर केस में मृतक महिला का भाई था उक्त घटना परिजनो की आँखों से बहे दुःख के सैलाब को देख पूरे ग्राम वासियो का दिल पसीज गया। वही पुलिस कार्यवाही के बाद प्रधान व् ग्रामीण नवनीत,राघवेंद्र आदि लोगो द्वारा सांत्वना देते हुए लेखपाल को जानकारी दी गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision