Latest News

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

बांगरमऊ प्रकरण को लेकर सांसद साक्षी महाराज ने सीबीआई जांच कराने को लिखा पत्र ।#Public statement





शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।।

उन्नाव :- भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर सांसद डॉ स्वामी साक्षी महाराज ने 16 अक्टूबर को हुई दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री , गृहमंत्री , मुख्यमंत्री को चिट्टी लिख कर सीबीआई जांच कराने का आग्रह किया है जिसमे सांसद ने खुद पीड़ित परिवारों से मिल कर वास्तविक हकीकत जानने की कोशिश करी और परिवारों से मिलने के बाद जिले के सांसद एक्शन में आ गए और उन्होंने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को भी गलत ठहराया है अपने पत्र में उन्होंने लिखा है जिसको प्रशासन  जिसे दुर्घटना बता रहा है  उसको लेकर क्षेत्रीय जनता में काफी रोष देखने को मिला है जबकि इस प्रकरण में हत्या की संभावना प्रतीत होती है ।आप को बताना चाहते है  कि प्रशासन के अनुसार  16 अक्टूबर को नहर में एक कार डूबने से वजह से पांच लोगो की मत्यु हो गयी और उनके शव कार से 20 -25 किलोमीटर की दूरी में पाए गए और मत्यु का कारण पानी में डूबना बताया गया था । इस घटना के बाद उन्नाव जिले प्रशासन पर कई सवाल पैदा करते  और कानून व्यवस्था के बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री को घेरते है जिन्होंने सत्ता हासिल करने से पूर्व  सपा सरकार को सदैव कानून व्यवस्था के मामलो में घेरा है और आज उनकी ही सरकार में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी  हुई है ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision