*कानपुर/* बताते चलें की कल्याणपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में इंटर डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने हेतु प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बच्चों ने खेल आयोजन संबंधी जानकारियां दी। बच्चों ने बताया 25 अक्टूबर से ऑल इंडिया डीपीएस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएं प्रतिभाग करेंगे।
*बच्चों को फुटबॉल खेल के बारे में नहीं है कोई जानकारी*
बच्चों से फुटबॉल खेल से संबंधित साधारण सी जानकारी पूछने पर भी बच्चे नहीं बता पाए युवा गुरुद्वारा सिर्फ तीन सवाल बच्चों से पूछे गए उस दौरान विद्यालय के कोच वह विद्यालय का अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।
पहला सवाल- फुटबॉल का ग्राउंड कितने यार्ड का होता है?
दूसरा सवाल- सेंट्रल सर्किल कितने मीटर का होता है?
तीसरा सवाल- नेट की ऊंचाई, लंबाई व गहराई कितनी होती है?
पूछे गए इन तीन सवालों का किसी भी स्टाफ, कोच और बच्चों को कोई जानकारी नहीं थी अवाक होकर सभी एक दूसरे के चेहरे ताकते रहे। साधारण सवालों के भी जवाब कॉलेज स्टाफ स्पोर्ट्स टीचर व बच्चों के पास नहीं थे। ऐसे खेलेगा इंडिया तो कैसे बढ़ेगा इंडिया। स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के नाम पर भारी भरकम रकम अभिभावक जमा कराते हैं। जो सिर्फ इन नामी गिरामी विद्यालयों के सिर्फ कोषों को भरने का काम करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें