Latest News

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

अमृतसर हादसे से नहीं सीखा सबक : रेल लाइन के निकट हुआ कांग्रेस का समारोह, -पता होता रेल लाइन के पास तो नहीं देता समारोह की इजाजत : सुरेंद्र डावर#Public statement




 पंकज गोविंद की रिपोर्ट:

लुधियाना :पुलिस फोर्स की सहायता से लोगों से ट्रैक से दूर रखा गया लुधियाना, 28 अक्टूबर (सुङ्क्षरदर अरोड़ा सोनी)। अमृतसर में हुए रेल हादसे को अभी 1 महीने तक नहीं गुजरा कि लुधियाना के धूरी लाइन के निकट कांग्रेस पार्टी की ओर से समागम का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुखय अतिथि विधायक सुरेंद्र डावर पहुंचे जहाँ उन्होंने एनएसयूआई का प्रधान नियुक्त किया । उधर, कांग्रेस का समारोह चल रहा था, वहीं निकट ही ट्रेनों का आना जाना लगा रहा और कांग्रेस वर्कर व आम लोग धड़ल्ले से रेल लाइन पार करके समारोह में पहुंचते रहे। हालांकि मौके पर किसी भी हादसे से बचाव के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की गई लेकिन इसके बावजूद लोग वहां पर घूमते हुए साफ नजर आए। वही रेलवे लाइन के नजदीक करवाए गए प्रोग्राम संबंधी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर विधायक सुरेंद्र डावर ने कहा कि मुझे पता ही नहीं था कि रेलवे लाइन के नजदीक प्रोग्राम है और अगर पता होता तो इसकी इजाजत नहीं दी जाती । साथ ही कहा कि यह रेलवे लाइन के काफी हटके प्रोग्राम किया गया है और माइक की रेलवे लाइन से दुरी बनाते हुए पुलिस को भी रेल लाइन के पास लगाया गया है । डावर ने यह भी कहा कि आगे से लाइन के नजदीक प्रोग्राम नहीं किया जाएगा। इस संबंधी वहां से गुजर रहे लोक इंसाफ पार्टी के नेता राजेश खोखर ने कहा कि अमृतसर हादसे के बाद सियासी पार्टिया एक दूसरे पर वार करती है लेकिन कांग्रेस सरकार एक दूसरे पर पलट वार करने की बजाय उनको यह सोचना चाहिए कि वह खुद कहीं ना कहीं नियमों की धज्जियां उड़ रहे है । अकाली दल के नेता गुरदीप सिंह गोशा ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की । इस दौरान जीआरपी लुधियाना के इंचार्ज इंद्रजीत सिह ने भी पल्ला झाड़ते हुए रेलवे की जगह से बाहर समागम की बात का हवाला दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision