Latest News

शनिवार, 20 अक्टूबर 2018

सांप्रदायिक रंग देने लगे लोग अमृतसर में हुएदर्दनाक हादसे को ( शर्मनाक )#Public statement




पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज

रिपोर्ट:-शावेज़ आलम

अमृतसर में कल एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ जिसमे क़रीब 60 से अधिक लोगों के मरने औऱ 200से अधिक घायल होने की खबर सामने आयी। दरअसल रेल की पटरी पर खड़े होकर कुछ लोग रावण दहन देख रहे थे और वहां से तेज़ी से ट्रेन पास हो गयी जिसकी चपेट में सैकड़ो लोग आ गये

हादसे कें बाद शुरू हुई राजनीति


इस हादसे से सबसे पहले नेताओं ने राजनितिक फायदा उठाने की कोशिश की उसके बाद सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट शेयर होने लगीं। कुछ लोग इस तरह की पोस्ट करने लगे कि कभी नमाज़ पढ़ते हुए तो रेल ने टक्कर नहीं मारी लेकिन रावण दहन देखने पहुंचे लोग रेल से कट गए


दर्द बाटने कें बजाए साम्प्रदायिकता फैला रहें हैं कुछ लोग


अफसोस की बात है कि जहां एक तरफ इतने मासूमों की जान चली गयी, उनके परिवार वालों का दर्द बांटने के बजाये कुछ लोग इस में भी साम्प्रदायिकता फैलाने का मौका ढूंढ रहे हैं और हिन्दू मुसलमान कर रहे हैं। शायद यह वही ज़हर है जो कुछ लोगो द्वारा  सोशल मीडिया पर फैलाया गया है


इस तरह की कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

 ऐसी पोस्ट हर उस हादसे के बाद बनाई जाएंगी जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी हमको अपनी मनसिकता को बदलना होंगा औऱ हर उस शक्स को मुँह तोड़ जवाब देना होंगा जो इतने दर्दनाक हादसे को भी हिन्दू मुस्लिम का राजनीति रंग देने मे लगे रहते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision