Latest News

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

माधौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में एक माह पूर्व हुई लूट, फरार अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से।#Public statement





उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.             

  उरई। एक माह पूर्व माधौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में राम बाबू सोनी से बदमाशों ने जेवर का थैला लूट लिया था। जिसमे रामबाबू द्वारा माधौगढ थाना में मामला दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा हुआ जेवर बरामद किया था। किन्तु उस घटना का मास्टर माइंड भूपेंद्र सिंह यादव पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया था। पुलिस अधीक्षक ने उक्त अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।  पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ माधौगढ गिरीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक माधौगढ संजय सिंह, सर्विलांस एवं स्वाट टीम का गठन किया।.          आज दिनांक 18/10/2018 को प्रातः मुखबिर की सूचना पर लूट में वांछित भूपेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह यादव निवासी नुनायचा थाना माधौगढ एवं उसके तीन अन्य साथी पंकज सिंह पुत्र चरन सिंह, निवासी देवरी थाना जालौन, मस्ताना पुत्र हकीम खां निवासी गुम्मट पुरा कस्बा व थाना कोटरा तथा लाल सिंह पुत्र मोती राम यादव निवासी धरमबाबा थाना डकोर को पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र माधौगढ टूटी पुलिया के पास भीमनगर तिराहे के पास गिरफ्तार कर लिया।.                       अभियुक्त गणों ने पूछताछ में अभियुक्त भूपेंद्र ने बताया कि ये दोनों मोटरसाइकिल क्रमशः चौकी जैनपुर थाना अकबर पुर कानपुर देहात से चोरी करना एवं दूसरी मोटरसाइकिल हाइवे चौकी कोतवाली औरैय्या क्षेत्र से अपने साथी भोला राठौर के साथ चोरी करना बताया। और लूट की घटना को करना कबूल किया। घटना के बाद लूट के जेवरात बेंचने भिण्ड जा रहा था जो आपने बरामद किए हैं। हम सब लोग मिलकर आसपास के जिलों में चोरी व लूटपाट की घटनाऐं करते रहते हैं। अभियुक्त भूपेंद्र के पास से पुलिस ने 750 ग्राम चांदी के जेवरात दो तमंचा 315 बोर दो चोरी की मोटरसाइकिल तथा दो छुरी बरामद की है। गिरफ्तार करने वाली टीम में माधौगढ थाना प्रभारी संजय सिंह, निरीक्षक बृजनेश यादव प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक महेश दुबे सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक प्रमेन्र्द कुमार बंगरा चौकी इंचार्ज, के साथ स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के सिपाही गौरव बाजपेई सोएब आलम जगदीश धर्मेंद्र आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision