Latest News

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2018

कालपी के यमुना तट पर होगा सुंदर कवि सम्मेलन।Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।

0 महाआरती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन

कालपी (जालौन)। कालपी नगर स्थित सुप्रसिद्ध किलाघाट कालपी में मां यमुना की महा आरती तथा कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन अागामी दिनांक 9 नवंबर भैय्यादूज को किया जायेगा उक्त महत्वपूर्ण निर्णय सामाजिक संस्था रामों बामों क्लब के अध्यक्ष लालजी धवन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लेते हुए कहा गया कि पिछले कई वर्षों से हो रहे इस आयोजन को भारतीय एवं वैदिक संस्कृत के अनुरूप अत्याधुनिक परिपेक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कवि सम्मेलन के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र कुमार गौतम एवं क्लब के प्रवक्ता पं नरेंद्र कुमार तिवारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालपी क्षेत्र के विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन के कर कमलों द्वारा यमुना मैय्या की आरती की जायेगी इस महाआरती कार्यक्रम में विद्वान धर्माचार्य द्वारा आरती का गायन मधुर संगीत से साथ किया जायेगा रामों बामों क्लब के प्रवक्ता पंडित नरेंद्र कुमार तिवारी ने अवगत कराते हुए कहा कि सायं 6:00 बजे से प्रारंभ संगीत संध्या कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध कवि एवं कवित्री पधार रही है जिनके श्रीमुख से सुंदर कविताओं का गायन होगा रामों बामो क्लब की ओर से कहा गया है कि कवि सम्मेलन ठीक 6:00 बजे सायं को प्रारंभ हो जायेगा यहां महा आरती कार्यक्रम सायं 5:30 बजे से 6:00 बजे के बीच संपन्न हो जायेगी आम जनमानस प्रबुद्धजनों, समाज सेवियों, अधिकारियों महिलाओं से अपील की जाती है कि सही समय पर पधार कर यमुना जी की महा आरती में भाग लेते हुए सुंदर कवि सम्मेलन में आ रहे दूर दरार के नामी सुप्रसिद्ध कवि एवं कवित्रीयों की विशेष कविताओं का कोमिला स्वर में श्रवण करके भरपूर आनंद प्राप्त करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision