Latest News

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

लाखों रुपए लौटाने वाली इस मुस्लिम माहिला को सलाम।#Public statement




पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़

रिपोर्ट:-शावेज़ आलम

इस मुस्लिम महिला ने 20 लाख 90 हज़ार रुपये लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल


बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) – शहर की एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए रुपयों से भरा बैग जिसके अंदर व्यापारी के 20 लाख 90 हज़ार रुपये थे जिसमे दो-दो हज़ार के और पांच सौ के नोट थे धोखे से व्यापारी ने महिला को थमा दिया लेकिन घर जाकर जब महिला को पता लगा कि वह धोखे से व्यापारी का नोटों से भरा बैग ले आई है तब उसने उस नोटों के भरे बैग को वापस कर दिया । जिस से उस महिला की ईमानदारी पुरे शहर में चर्चा का विषय बन गई
 और व्यापारी महिला को शुक्रिया कहते हुए नही थक रहा है ।शहर के बेगमगंज मोहल्ला मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ लाजपत नगर वार्ड से नगर पालिका नगर पालिका के सभासद है । इनकी मां इरफाना खातून सोमवार को करीब 5:00 बजे शहर में छाया चौराहा स्थित एक दुकान में कपड़ो की खरीदारी करने गयी । इसी बीच कपड़े लेने के बाद कर्मचारियों ने कपड़ो के थैले के साथ ही दुकान में रखा रुपयों से भरा झोला उन्हें पकड़ा दिया ।

इसके बाद जब इरफाना खातून घर पहुँची और अपने पति शाक़िर को बाज़ार से लाये हुए कपड़े दिखाने लगी तभी उनके थैले में से दो-दो हज़ार और पाँच सौ के नोट गिरने लगे जिसे देख कर उनकी आँखे खुली रह गयी जब ध्यान लगाया तो माज़रा समझते देर नही लगी । 
इतने में बेटा आसिफ भी घर आ गया और उन्होंने कहा बेटा ये
हराम के पैसे है उन्हें नही चाहिए और वापस करवा दिए ।ये होती है ईमानदारी जो लाखो में भी नही बिक सकती ये होती है ईमानदारी जिसकी जितनी तारीफ़ की जाये कम है । आज के दौर में लोग ज़रा से पैसो के लिए अपने इमान से समझौता कर लेते हैं और ये एक ईमान था जो लाखो में भी नही बिका इस खबर को जिसने सुना उसने यही कहा हमे नाज़ है इरफाना तुम पर,।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision