Latest News

गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018

किसानो का छलका दर्द किया अनोखा प्रदर्शन#Public statement




पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़

रिपोर्ट शावेज़ आलम

जमीन पर लेट-लेट कर डीएम ऑफिस पहुंचे किसान?
रो-रो कर सुनाया अपना दर्द सात  दिन से धरने पर बैठे हैं किसान 
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे के लिए बैठे हैं धरने पर


झांसी (उत्तर प्रदेश) बुंदेलखंड में किसानों की बदहाली किसी से छुपी नहीं है किसान आए दिन आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन किसानों की सुनने के लिए भी तैयार नहीं है अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान जमीन पर लेट-लेट कर डीएम से मिलने पहुंचे

झांसी के गांधी स्मारक पर किसान अपनी मांगों को लेकर धरने 7 दिन से बैठे हुए हैं। लेकिन प्रशासन के लोग उनकी सुनने के लिए ही तैयार नहीं हैं। निराश होकर किसान मंगलवार को जमीन पर लेट-लेट कर डीएम के ऑफिस की चौखट पर पहुंचे। इस पर किसानों का कहना था कि जब देवता नाराज हो जाते हैं तो इसी तरह से लेट-लेट कर देवताओं को मनाने के लिए लोग मंदिर तक जाते हैं। उसी तरह से हमने भी इनको वोट देकर गलती की है ये अधिकारी हम किसानों से नाराज हो गए हैं इनको मनाने के लिए ही हम इस तरह से डीएम के ऑफिस तक गए। इस सब के बावजूद भी प्रशासन किसानों की सुनने तक के लिए तैयार नहीं है। किसानों ने कैमरे के सामने रो-रो कर अपना दर्द सुनाया। धरने पर बैठे किसानों की जमीन का सरकार ने बांध बनाने के लिए अधिग्रहण कर लिया था। जिसके मुआवजे की मांग किसान काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision