उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.
उरई। शासन के निर्देश का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है अधिकारी व कर्मचारियों के ऊपर। इसका उदाहरण आज विकास भवन में दिखाई दिया। जब जिलाधिकारी तथा सीडीओ ने प्रातः दस बजे अधिकारियो तथा कर्मचारियो की उनके कार्यालय में जाकर देखी। इस औचक निरीक्षण के दौरान ज्यादातर अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले।. जिलाधिकारी ने समय से कार्यालय न आने वाले कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है कि ऐसे लापरवाह कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से विकास भवन में कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा है कि सभी अधिकारी व कर्मचारी नियमित रूप से 10 बजे कार्यालय में अवश्य उपस्थित हो जिससे क्षेत्र से आने वाले ग्रामीणों की समस्याऐं हल की जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें