उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
उरई। आज जिले के विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबर ' कर्मचारी पर लगाया अभद्रता का आरोप' के विषय में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 1 अक्टूबर को प्रातः 10.15 बजे लोकतंत्र सेनानी राधेश्याम के पुत्र कमल दास कार्यालय में श्री मती ममता त्रिवेदी न्याय सहायक के पटल के पास उपस्थित होकर कहने लगे कि मुझे दो माह से सम्मान राशि नहीं मिल रही है। आप हमारा बिल क्यों नहीं बना रहीं हैं। इस संबंध में श्री मती ममता द्वारा बताया गया है कि कमल दास ने शराब पी रखी थी इसलिए उन्होंने सामने वाली कुर्सी पर बैठने का इशारा किया जिस पर वह तुरंत भड़क गए और बोले कि आपको हमारी स्थिति का पता नहीं है। मैं तुम्हारी शिकायत जिलाधिकारी से करुंगा। उक्त संबंध में अपर जिलाधिकारी पी.के सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उनके द्वारा श्री मती ममता न्याय सहायक से सही प्रकार से बात चीत नहीं की गई। जैसा कि समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है, वह असत्य एवं भ्रामक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें