Latest News

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

इमामों ने मस्जिदों मे की कुछ ऐसी अपील कें हो रहीं हैं हर तरफ़ तारीफ़#Public statement


शावेज़ आलम की रिपोर्ट 

 कानपुर शहर में लोगो के अन्दर  वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने को लेकर उत्साह  देखने को मिला

जानकारीं कें अनुसार कानपूर में शहर की मस्जिदों से लोगो को वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने को लेकर जागरूक किया गया जिसका सभी समुदाये के लोगों ने स्वागत भी किया है

पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार यह एलान कानपुर की सभी  मस्जिदो में करवाया गया कानपुर कें सभी शहेरकाज़ियो ने   शहर भर की मस्जिदों के इमामों से मुलाकात कर अपील करने का आग्रह किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी मस्जिदों के इमाम अपने-अपने क्षेत्र की मस्जिदों से अजान के बाद नमाजियों से अपील करें कि वो बूथों पर जाकर मतदाता सूची में नाम शामिल करायें. उन्होंने कहा कि इस कदम से अवाम के बीच चुनाव के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा जुमे की नमाज़ के समय इसका असर भी देखने को मिला। शहर के घंटाघर सूतरख़ाना  मछरिया, जाजमऊ, सुजातगंज, चमनगंज, हिरामन का पुरवा, बकरमंडी समेत शहर भर की मस्जिदों से इमामों ने नमाजियों से अपील की


 शहर काजी हाफिज सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले हर भारतीय का मताधिकार का प्रयोग करना मौलिक अधिकार है। इससे किसी को वंचित नहीं रहना चाहिए सभी को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। जाफरी ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी जिसने 18 साल की उम्र पूरी कर ली है वो अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर दर्ज कराये।

शहर काजी मतिनुल हक ओसामा कासमी ने कहा 

हिन्दू मुस्लिम सभी वर्ग कें लोगो को मतदान मे बड़ चढ़ कें हिस्सा लेना चाहिए औऱ अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए औऱ साथ ही अपील की अगर आपके परिवार मे या आस पड़ोस मे कोई भी 1/1/2019 तक 18वर्ष की आयु का हो गया हैं तो उसका नाम वोटर लिस्ट मे शामिल करवाए 

गौरतलब है कि हर तरफ इस कदम की तारीफ़ हो रही है और इससे लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस खबर को दिखाते हुए हम भी खबर पढने वालो से अपील करते है कि अगर आपके परिवार में कोइ भी 1/1/2019 तक18 वर्ष की आयु का हो रहा  है तो ज़रूर उसका नाम वोटर लिस्ट में शामिल करवाए निर्वाचन आयोग ने 30 नवम्बर तक का समय दिया हैं वोटर लिस्ट मे नाम शामिल करवाने कें लिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision