बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:
माधौगढ नवरात्रि के चलते नगर में मची देवी मां के भजनों की धुन सुबह-शाम देवी पंडालों व मां भवानी के मंदिरो में लग रही भक्तों की लंबी कतारें नगर में देवी पंडालों में माता रानी की मूर्ति की स्थापना की गयी है। देवी भक्त मां की भक्ति में सरोबर नजर आ रहे हैं। नवरात्रि के पंचमी के दिन माता के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मांगा आशीर्वाद पूजा अर्चना की गयी।
नवरात्रि में नगर के पण्डालों में जहां मां के युवा भक्त पूर्ण भक्ति में लगे हुए हैं। नगर माधौगढ होंडा एजेंसी के सामने आदि स्थानों पर मां के पांडाल सजाए गए हैं। तो वहीं नगर की सिद्वपीठ छोटीमाता मंदिर, बडी माता मंदिर, मुहल्ला गणेश जी में स्थित नवदुर्गा मंदिर में सुबह 4 बजे से महिलाए व बच्चे मां के भक्तों की लंबी कतारें लग रही हैं। नगर में मां के भक्तों के द्वारा अपने अपने आवासों पर जवारे बोए गए हैं। शारदीय नवरात्रि के चलते पूरा नगर मां के भजनों से गूंज रहा है। एवं जगराता भी हो रहा है जिसके चलते पूरा नगर भक्तिमय हो गया है। मां के भक्त बडे ही जोर शोर से दुर्गा पण्डालों को भव्य रूप देने में कोई कमी नहीं छोड रहे हैं। । शारदीय नवरात्रि के चलते पूरा नगर मां के भजनों व मां के जयकारों से गूंज रहा है और मां के भजनों की धूम मची हुई है। इस अवसर पर कल्लू यादव पंकज शर्मा आशीष दीक्षित विक्की बाबा गौरीश दीक्षित मोहित सर नरेश सत्यम रोहित कल्लू कटरा विपिन भदोरिया जावेद भाई दिनेश मिश्रा रामू शर्मा सुमित सुधीर बाबा बृजेश सेगर शिव प्रताप सिंह राजू महाराज मानसिंह आशुतोष द्विवेदी लोकेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें