पंकज गोविंद की रिपोर्ट :
लुधियाना :सलेम टाबरी इलाके में देर रात अज्ञात लोगों ने एक पत्रकार के घर में घुसकर उस पर व उसके परिवारिक सदस्यों पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया गया। पीड़ित पत्रकार मुन्ना छाबड़ा ने बताया कि देर रात करीब 9.30 बजे करीब 15-20 व्यक्ति तेजधार हथियारों से लैस होकर उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने उनकी 80 साल की बुजुर्ग मां, भाई, भाभी, उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उनके भाई के सिर पर टांके लगे हैं। यहां तक कि आरोपियों ने उनकी करीब 11 साल की बेटी से बदतमीजी करने की कोशिश की। पीड़ित पत्रकार ने अन्य पत्रकारों के साथ पुलिस कमिश्नर डॉ सुखचैन सिंह गिल से मुलाकात की, जिन्होंने आरोपियों को जल्द ही काबू करने का भरोसा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें