Latest News

शनिवार, 6 अक्टूबर 2018

नवरात्रि को भक्ति भाव से मनाएं। ग्रामों में एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित रखें।#Public statement




उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

 उरई। जनपद के कालपी सर्किल के अंतर्गत आटा थाना में एसडीएम कालपी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में एसडीएम कालपी ने क्षेत्र से आए ग्राम प्रधान एवं प्रतिष्ठित नागरिकों से कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद नवरात्रि के बाद दुर्गा जी की मूर्तियों का विसर्जन यमुना अथवा वेतवा सहित किसी नदी में नहीं किया जा सकता है। और हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोई भी डीजे नहीं बजाएगा। साधारण आवाज के साथ लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि इस दौरान ग्राम में कोई विवाद नहीं हो इसके लिए आप प्रयास करें फिर भी कोई समस्या हो तो हमें सूचित करें।  आटा थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने उपस्थित प्रधानों व क्षेत्र से आए हुए लोगों से कहा कि जहॉ जहाँ मूर्तियों की स्थापना की जाती है उन गांवों में कोई विवाद नहीं हो इसके लिए पुलिस बराबर गश्त देगी। इस अवसर पर मलखान सिंह, महेंद्र सिंह, अजय पान्डेय, महेश गुप्ता, सत्य भान सिंह, हर नारायण उकासा, हरिओम, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision