Latest News

मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018

रामपुरा ग्राम उदोतपुरा में किसान व उनकी पत्नी को निंद्रावस्था में(सोयें) सांप ने काटा।#Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
रामपुरा (जालौन)। ग्राम उदोतपुरा में किसान प्रताप पुत्र यादराम पाल उम्र 35 वर्ष, व उनकी पत्नी मुन्नी को विषधर ने उस दौरान काट लिया जब दोनों तख्त पर गहरी नींद में सोये हुये थे। बताया जाता है कि विषधर ने पत्नी के कमर में व पति के अंगुली में काटा था।
मिली जानकारी के अनुसार परताप पाल एवं मुन्नी देवी तखत पर लेटे हुए थे कि कही से काला बिषधर ने आकर मुन्नी देवी के कमर में काट लिया साडी के ऊपर से काटने की बजह से बिष का असर कम हुआ। लेकिन प्रताप के अंगुली में काटने की वजहसे स्थिति बिगडते देख परिजन बगैर समय गंवाये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा मे भर्ती कराया जहाँ पर तैनात अनुभवी डा. समीर प्रधान ने परीक्षण करके एन्टीवेनिन नामक बैक्सीन लगाकर कुछ समय इंतजार कर सुधार न होता देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया 3 घन्टे चिकित्सा करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision