विष्णु चंसौलिया के साथ मनोज शिवहरे की रिपोर्ट
माधौगढजालौन। प्रधानमन्त्री उज्जवल योजना के तहत गरीबों और अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को बाँटे गये।गैस सिलेंडरों के उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से एक और योजना का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने उज्जवला योजना मे जिन गरीब लोगों को बड़ा 14 किलो का गैस सिलेंडर दिया था।अगर वो लोग उसमे गैस भरवाने मे असमर्थ है। तो उन्हें योजना के अनुसार छोटा 5 किलो का गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। सिद्धार्थ गैस एजेंसी ऊमरी की डीलर अर्चना वर्मा ने उज्जवला योजना के तहत सरकार के द्वारा गरीबों को दिये जा रहे गैस सिलेडरों के बारे मे बताया है कि जो गरीब लोग पैसे के अभाव के कारण रूपये न होने पर बड़ा 14 किलो का गैस सिलेंडर नही ले पाते हैं। उनके लिऐ सरकार ने छोटा 5 किलो का गैस सिलेंडर योजना के अन्तर्गत दिया है। जिन गरीब उपभोक्ताओं पर बड़ा गैस सिलेंडर भरवाने के लिऐ पैसा नही है वो लोग बड़ा गैस सिलेंडर एजेंसी पर जमा करके कम पैसे में छोटा गैस सिलेंडर ले सकते है। और पुनः पैसा हो जाने पर छोटा गैस सिलेंडर एजेंसी मे जमा कर बड़ा गैस सिलेंडर फिर से प्राप्त कर सकते हैं। सरकार गरीबों को योजनाओं का लाभ देने के लिऐ हर सम्भव प्रयास कर रही है। जिससे किसी भी गरीब व्यक्ति को परेशानी न हो और वो सरकार की हर एक योजना का लाभ ले सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें