उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.
उरई। ओवरलोड तथा अवैध रूप से मौरम ढो रहे ट्रैक्टर व ट्रकों को पुलिस व अन्य विभागों द्वारा सीज करने के बाद उनमें भरी मौरम खाली करवा कर आटा थाना में जमा थी। उस मौरम की नीलामी के लिए न्यायालय के आदेश के बाद आज एसडीएम कालपी सुनील कुमार शुक्ला सीओ कालपी सुबोध गौतम खनन अधिकारी राजेश कुमार व आटा थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। 98 घन मीटर मौरम की सरकारी कीमत 88200 हजार रुपये खनिज अधिकारी द्वारा आंकी गई। नीलमी में एक दर्जन व्यक्तियो ने हिस्सा लिया। जिसमें बीर सिंह निवासी शाहजहाँ पुर की सबसे अधिक 1,36000 बोली रही। इसी तरह 27 घन मीटर गिट्टी की बोली मइयादीन की सबसे अधिक होने के बाद उनके नाम गिट्टी की बोली रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें