रिपोर्ट:-शावेज़ आलम
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़
वो कहते है न सूरज कंही भी रहे उसकी रौशनी तुम तक पहुँच ही जायेगी । उसे किसी के सहारे की जररूत नही होती वह अपनी रौशनी से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर ही लेता है । लेकिन हिंदुस्तान में कुछ सूरज ऐसे भी है जिन्हें ढूंढना पढ़ता है, कुछ ऐसे भी है जिनपर बादलों के काले साये उन्हें दुबा देते है लेकिन कितनी देर तक तुम सूरज को छुपा पाओगे वह एक दिन तो जरूर सबके सामने आकर चमक ही जायेगा
एक बार फिर मुस्लिम नौजवान सपूत ने भारत देश का नाम फिर से पूरे विश्व में रोशन कर दिया है और अपने देश का सर फक्र से ऊँचा कर दिया है हमारे देश का गौरव और सम्मान बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश जिंले के बुलंदशहर जिले से ताल्लुक रखने वाले हर दिल अज़ीज़ और मुज़म्मिल खान बुलंदशहरी के चहेते आरिफ़ कुरैशी को मिस्टर एशिया के ख़िताब से नवाजा गया है उन्हें मिस्टर एशिया चुने जाने पर से ढेर सारी मुबारक़ बाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें